नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक संकट का असर अब वहां के जनजीवन पर पड़ रहा है. लगातार बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई के चलते वहां राजशाही बहाल करने की मांग लगातार तेज हो रही है. शुक्रवार को संवैधानिक राजतंत्र की मांग को लेकर लोगों ने काठमांडू में धरना प्रदर्शन किया और ओली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजशाही बहाल करने की मांग की. बता दें कि पिछले आम चुनावों के तीन साल बाद ही अब संसद को भंग कर दिया गया है और राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नए जनादेश के लिए 30 अप्रैल और दस मई को दो चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा भी कर दी है.