प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के विरोध में शुक्रवार को बांग्लादेश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ, इस दौरान चटगांव में पुलिस के साथ हिंसक झड़प में 5 लोगों के मरने की खबर है. राजधानी ढाका समेत कई और शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए, जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबर है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पुलिस ने लोगों पर गोली चलाई जिससे न सिर्फ लोगों की मौत हुई है बल्कि बहुत से लोग घायल भी हुए हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के विरोध में बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में रैलियां निकाली जा रही हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों का कहना है कि - शेख मुजीबुर रहमान ने एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए संघर्ष किया था जबकि मोदी सांप्रदायिक हैं.