उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में डेंगू और वायरल बुखार (UP Viral Fver) का कहर थम नहीं रहा है. मेरठ मंडल में डेंगू (Dengue in Meerut) का वार जारी है. जिले में सोमवार को 10 नए मरीज मिले. अब तक 205 केस मिल चुके हैं. इनमें 103 सक्रिय मरीज हैं. यहां करीब 54 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लोग पहले के मुकाबले ज्यादा जागरूक हो रहे हैं. हर जगह लोगों ने साफ सफाई रखनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Gujarat: गुजरात में पकड़ी गई 9 हजार करोड़ की हेरोइन, तस्करी का अफगान कनेक्शन!
मेरठ स्वास्थ्य विभाग की टीम जिस घर में डेंगू निकलता है उसके आसपास के 50 घरों का निरीक्षण करती है. वही डेंगू के मरीज के घर के आस-पास फागिंग और इस तरह का कार्य किया जा रहा है. टीम फॉगिंग और एंटी लारवा स्प्रे लगातार कर रही है.