साल भर से भी ज़्यादा का वक़्त पजामाज़ में बिताने के बाद लोग एक बार फिर अपनी फेवरेट डेनिम जीन्स पहनने के लिए बेताब हो रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल जीन्स की ऑनलाइन सर्च में 33 परसेंट का इज़ाफा दर्ज़ किया गया है. Trendanalytics के डेटा के अनुसार हर हफ्ते लगभग 2 मिलियन लोग ऑनलाइन जीन्स सर्च कर रहे हैं.
जबकि कम्फर्टेबल कपड़े जैसे लेगिंग्स, स्वेटपैंट्स, और जॉगर्स का सर्च ट्रेंड एक मिलियन से भी नीचे रहा है. मार्केट इंटेलिजेंस फर्म EDITED के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि 2026 तक डेनिम्स का बाजार अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर 26 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.
स्किनी जीन्स की डिमांड अभी ख़त्म नहीं हुई है लेकिन लोग लूज़ फिट्स और वाइड ट्राउज़र्स को भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना रहे हैं. हाई वेस्टेड जीन्स की डिमांड 36 परसेंट है तो वहीं स्ट्रैट फिट जीन्स 20 परसेंट लोगों को आज भी पसंद आ रही हैं.
एक और स्टाइल जो आजकल डेनिम्स में काफी ज़्यादा ट्रेंडिंग है वो है 'कलरफुल डेनिम्स.' लोग इसमें सबसे ज़्यादा पर्पल कलर को पसंद कर रहे हैं. सभी कलरफुल डेनिम्स में पर्पल डेनिम्स की सर्च 42 परसेंट है. ब्लैक के अलावा जो रंग लोगों को इस समय सबसे ज़्यादा पसंद आ रहे हैं वो हैं - ग्रीन, पिंक, रेड और येलो.
तो आपको रिलैक्स्ड, स्ट्रेट या स्किनी जैसी भी जीन्स पसंद हो. आपको कई कलर्स और पैटर्न्स में आपकी फेवरेट जीन्स मिल जायेगी.