मुंबई पुलिस कमिश्नर को हटाए जाने के बाद सचिन वाझे को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्धव सरकार पर खूब हमला बोला. फडणवीस ने सवाल उठाया कि इतना खराब रिकॉर्ड होने के बावजूद API सचिन वाझे को पहले तो नौकरी में वापस क्यों लिया गया और फिर उन्हें क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट का चीफ क्यों बनाया गया?
फडणवीस ने दावा किया कि 2018 में उनके मुख्यमंत्री रहते उनपर शिवसेना की ओर से दवाब था कि वो वाझे को दोबारा नौकरी पर रखें. सचिन वाझे 2004 में सस्पेंड हुए थे, 2007 में उन्होंने VRS का आवेदन दिया लेकिन उनके ऊपर इंक्वायरी के चलते उनका वीआरएस एक्सेप्ट नहीं हुआ. 2008 में वाझे ने शिवसेना ज्वाइन कर ली थी. उसके बाद भी उन्हें वापस बहाल करने को लेकर फडणवीस के अलावा भी बहुत से पूर्व पुलिस अधिकारी सवाल उठा रहे हैं.