हवाई सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब DGCA ने किराए को लेकर एयरलाइन कंपनियों को एक निर्देश (Instructions) जारी किया है, जिसके तहत कंपनियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि मेटासर्च इंजन वेबसाइट पर किराया कंपनियों की वेबसाइट पर दिखाए जाने वाले किराए (fares) से ज्यादा नहीं होना चाहिए. देश में गूगल और स्काईस्कैनर सहित कई मेटासर्च इंजन वेबसाइट ऑपरेट करती हैं.
DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कई बार मेटासर्च इंजन पर टिकट की कीमत एयरलाइंस की वेबसाइट पर दिखाए गए किराए से ज्यादा होती है, जिससे असमंजस पैदा होता है और इसी को रोकने की दिशा में ये फैसला लिया गया है. DGCA ने यह कदम ट्विटर पर एक शिकायत सामने आने के बाद उठाया है.
ये भी पढ़ें: जॉब्स को लेकर CMIE का दावा- जुलाई में 1.6 करोड़ अतिरिक्त रोज़गार पैदा हुए लेकिन 32 लाख नौकरियां भी हुई कम