दिल्ली के मालवीय नगर स्थित 'बाबा का ढाबा' सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब वायरल हुआ था. अब 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है. खबर है कि ये हेरफेर डोनेशन के पैसों में हुआ है. बाबा के ढाबे को चर्चा में लाने वाले यू-ट्यूबर गौरव वासन पर मदद के नाम पर मोटी रकम हड़पने का आरोप लगा है. दरअसल डोनेशन के पैसे गौरव और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट में आते थे. कांता प्रसाद ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि गौरव वासन उनकी बैंक डिटेल शेयर करके डोनेशन ले रहे हैं और उसकी हेरफेर कर रहे हैं. वहीं, यू-ट्यूबर गौरव वासन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि वह डोनेशन के सारे पैसे कांता प्रसाद के अकाउंट में ट्रांसफर कर चुके हैं.