एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'धाकड़' (Dhakad) की शूटिंग के सिलसिले में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट (Budapest) गई हुई हैं. उन्होंने वहीं से अपने किरदार की एक झलक शेयर की है. फोटो को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें एक शख्स उनके लुक को तैयार कर रहा है.
फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कंगना ने लिखा, 'एजेंट अग्नि अपनी ड्रीम टीम के साथ.'
कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' में 'एजेंट अग्नि' (Agent Agni) का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का पहला शेड्यूल मध्य प्रदेश में शूट किया गया था.