कार्तिक आर्यन ने रीसेंटली अपने बर्थडे के दिन अपनी अगली फिल्म 'धमाका' को लेकर बड़ा ऐलान किया था. और अब कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है और फिल्म से फर्स्ट लुक रीविल किया है. तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'मिलिए अर्जुन पाठक से..'.बता दें कि इस फिल्म को निर्देशक राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी.