झारखंड में धनबाद (Dhanbad) के जज उत्तम आनंद की मौत (Judge Death Case) के मामले में करीब 3 हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अब भी CBI को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने इस मामले में ‘अहम सुराग’ देने पर इनाम राशि को दोगुना कर 10 लाख रुपये कर दिया है.
Covid: मुंबई में आई कोरोना की तीसरी लहर! एक दिन में सामने आए 530 नए केस
सीबीआई (CBI) ने इनाम बढ़ाने की घोषणा करते हुए शहर में कई जगह पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में लिखा है, ‘अपराध से जुड़ी सार्थक जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.’
इससे पहले, 15 अगस्त को सीबीआई ने 49 वर्षीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. साथ ही CBI ने कथित हत्या में इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा और तीन मोबाइल फोन की चोरी के संबंध में दो FIR भी दर्ज किए हैं. बता दें कि उत्तम आनंद की बीते 28 जुलाई की सुबह बेकाबू ऑटो रिक्शा ने टक्कर लगने से मौत हो गई थी.