कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इस वीकेंड से टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार है. शो के सेकेंड एपिसोड में सुपरस्टार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा दिखाई देंगे. धर्मेंद्र (Dharmendra)-शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने मंगलवार को अपने आने वाले एपिसोड की शूटिंग की.
कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) ने धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इनका आशीर्वाद मिल गया और क्या चाहिए.' सुदेश लहरी के पोस्ट के बाद कपिल शर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीते जमाने के सुपरस्टार्स के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीर में कॉमेडियन धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut का इंस्टाग्राम हुआ हैक, एक्ट्रेस ने बताया- बड़ी इंटरनेशनल साजिश