बॉलीवुड के 'ही-मैन' यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को अपना भाई मानते थे. दिलीप कुमार के निधन के बाद धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वो दिलीप कुमार को कितना चाहते थे. वीडियो में धर्मेंद्र ने अपने एक्टर बनने से पहले की बात बताते हुए नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि 'नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता था. फिल्मी पोस्टर में अपनी झलक देखता था, रातों को जागता, अनहोनी ख्वाब देखता. सुबह उठकर आईने से पूछता कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?'
वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में इमोशनल मैसेज भी लिखा, 'दोस्तों, दिलीप साहब की रुखसती पर...मेरे...आप के रूंदे रूंदे जज्बात ये..उस अजीम फंकार...उस नेक रूह इंसान को...एक श्रद्धांजलि है. वो चले गए..उन की यादें ना जा पाएंगी.