Happy Birthday Dharmendra: छुप-छुपकर मुलाकातें करते थे धर्मेन्द्र और हेमा, जानें पहली मुलाकात का किस्सा!

Updated : Dec 07, 2021 15:43
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड के ऐक्शन किंग और He-man कहे जाने वाले धर्मेंद्र आज 86 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था. उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है. धरम पाजी अपने ज़माने के सुपरस्टार थे जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी थीं. अपनी शुरुआती फिल्मों से रोमांटिक छवि बनाने वाले धर्मेंद्र को फूल और पत्थर, धरम वीर, चरस, आज़ाद और शोले जैसी फिल्मों ने एक्शन हीरो बना दिया. ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि फिल्मों में काम करने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क कि नौकरी करते थे जहा उन्हें सवा सौ रुपए सैलरी मिलती थी. वो शानदार एक्टिंग और अपने अलग अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन उनके लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था.

ऑडियंस ने धर्मेंद्र पर खूब प्यार बरसाया. धर्मेंद्र ने दो बार शादी की और अपनी दोनों पत्नियों को बनाए रखा है. उनकी पहली शादी मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से 1954 में हुई थी. इसी वजह से अपनी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म को क़ुबूल किया था.

धर्मेंद्र हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं. दोनों की जोड़ी साथ में पहली बार 1970 में आई फिल्म शराफ़त और तुम हसीन मैं जवाँ में नज़र आएं थे. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बड़ी. फिर धीरे धीरे दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया. मगर इस लव स्टोरी में एक ट्विस्ट था. दरअसल फिल्मों में आने से पहले ही धर्मेंद्र की शादी हो गई थी. ऐसे में वो दूसरी शादी कैसे करते. वो अपनी पत्नी प्रकाश कौर से अलग भी नहीं हों चाहते थे. वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. एक वजह थी की धर्मेंद्र पंजाबी थे, दूसरा वो पहले से ही शादीशुदा थे. हेमा के परिवार वाले उनकी शादी के लिए लड़के देखने लगे. मगर प्यार में पागल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक दुसरे से अलग कहां होने वाले थे. इसी वजह से हेमा मालिनी अपने घरवालों की वजह से धर्मेंद्र से छुप चुप के मिलने लगी.

कई बार हेमा की फैमिली से शूटिंग पर कोई न कोई उनके साथआ जाता था. धर्मेंद्र और हेमा सिर्फ फिल्म शूटिंग के दौरान ही मिल पाते थे. लेकिन धर्मेंद्र अपने और हेमा के बीच रोमांस कम न होने देते थे. वो अपनी फिल्म के कैमरामैन को पहले ही पटा लेते थे. हेमा के साथ उनके रोमाटिक सीन्स के रिटेक बार बार हो इसके लिए वो पहले ही कैमरामैन को बोल देते थें. खबरों की मानें तो धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ एक रोमांटिक सीन के रिटेक के लिए कैमरामैन को रिश्वत के तौर पर पैसे दिया करते थे.

फिल्म शोले तक आते आते हेमा और धर्मेंद्र का प्यार परवान चढ़ चुका था और दोनों को एक दूसरे से अलग होना नागवारा था. उस वक्त की छपी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी नाम और धर्म बदल कर की थी. साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने मुस्लिम धर्म कबूल करके शादी की थी. हालांकि दोनों ने सार्वजनिक रूप से कभी इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया था. खबरें ये भी थी कि उस वक्त धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के आगे ये शर्त राखी थी कि वो अपनी पहली पत्नी और बच्चों को नहीं छोड़ेंगे. हेमा ने उनकी ये शर्त मान ली थी. आज धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा देओल और आहाना देओल हैं.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में बॉलीवुड को कई सदाबहार फिल्में दी हैं. इनमे सीता और गीता, नया ज़माना, राजा जानी, जुगनू, प्रतिज्ञा, द बर्निंग ट्रेन, शोले, आस पास जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं.

फिलहाल धर्मेंद्र पंजाब में अपने घर में रह कर फार्मिंग का काम करते हैं. वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सब्जियों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसे वो खुद उगाया करते हैं. फैन्स को भी धरम पाजी का ये देसी अंदाज़ खूब पसंद आता है.

 

Hema MaliniDharmendra

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब