Bollywood के जाने-माने ऐक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) करीब 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) पहुंचे और वहां पुरानी यादों में खो गए. एक्टर धर्मेंद्र अटल टनल (Atal Tunnel) भी गए. उन्होंने वहां का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 'दोस्तों, हम यहां बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे और अब ये साढ़े 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल बहुत ही गजब है. यह किसी अजूबे से कम नहीं. इस टनल के निर्माण में शामिल हर शख्स को मैं सैल्यूट करता हूं. 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश का ट्रिप बेहद खूबसूरत रहा'.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने शुरु की 'Tiku Weds Sheru'की शूटिंग, फर्स्ट लुक की शेयर की फोटोज
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने फार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं. कई बार वे पुरानी फिल्मों के क्लिप्स और उनसे जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं.