बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. दिलीप साहब की सेहत में सुधार के लिए उनके फैन्स प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी दिलीप कुमार के लिए दुआ की है.
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ दिलीप कुमार और सायरा बानो नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'दोस्तों, दिलीप साहब... एक नेक रूह इंसान... एक अजीम फन्कार के लिए आप की रूह से उठी दुआएं जरूर बाहर आएंगी. जी जान से शुक्रिया आप सब का.
आपको बता दें दिलीप कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.