कर्ज में फंसी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और इसके सबसे बड़े शेयरहोल्डर Invesco के बीच जारी विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. Invesco ने देश के सबसे बड़े रईस Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Industries का नाम इसमें घसीट लिया है.
ये विवाद क्या है? पहले आप ये समझिए
दरअसल ZEE एंटरटेनमेंट ग्रुप ने आरोप लगाया था कि Invesco ने कम रेट पर एक बड़े बिजनेस समूह के साथ ZEE के विलय की कोशिश करानी चाही थी.
इसके जवाब में Invesco ने बताया कि मुकेश अंबानी की Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ विलय की पेशकश की थी. हालांकि इसके लिए कम अमाउंट ऑफर करने की बात सही नहीं है.
इस विवाद पर अब Reliance का भी बयान आया है. Reliance की ओर से कहा गया है कि उन्हें ZEE ग्रुप और Invesco के बीच के विवाद में घसीटे जाने पर बेहद खेद है. Reliance ने कहा हमने अपनी मीडिया प्रॉपर्टीज का ZEE के साथ एक अच्छी कीमत पर मर्जर करने का प्रस्ताव दिया था. हम कभी भी किसी बदले की भावना से लेन-देन नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें| CNG-PNG Price Hike: 12 दिन में दूसरी बार बढ़े CNG और PNG के दाम, जानिए क्या हैं आपके शहर के रेट?