फरवरी में बढ़े डीजल के दामों का असर ट्रकों के भाड़े पर पड़ा है. इंडियन फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (IFTRT) के मुताबिक फरवरी के अंदर ट्रकों के भाड़े में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसका असर सभी चीजों की कीमतों पर पड़ा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से 10% बढ़े ट्रकों के भाड़े का असर बाजार पर 25% पड़ेगा. जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित आम जनता होगी. फल सब्जियों के साथ-साथ दूसरी जरूरी चीजों के थोक और फुटकर के दाम तो अभी से ही बढ़ गए हैं. फल और सब्जियों के दाम में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. बता दें फरवरी महीने के दौरान डीजल के दाम में करीब 4 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई. जो महंगाई में आग लगाने का काम करेगा.