देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी है. हालांकि देश के कई राज्य अपने स्तर पर तेल की कीमतों में राहत देने के प्रयास कर रहे हैं. इसी का फायदा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे एक छोटे से शहर खेतिया को मिल रहा है. दो राज्यों में बंटे इस शहर के एक हिस्से में पेट्रोल 98.26 रुपये लीटर है तो दूसरे हिस्से में 95.67 रुपये प्रति लीटर. जबकि डीजल की कीमतों में भी इसी तरह का अंतर है. यानि एक ही शहर के लोगों को एक ही कंपनी के पंप से पेट्रोल खरीदने में 2.59 रुपये का अंतर मिल रहा है. दरअसल जो हिस्सा महाराष्ट्र में है वहां लोगों को 2.59 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है, जबकि मध्यप्रदेश में मंहगा. वहीं इस शहर में डीजल की दरों में भी 3.48 रुपये का अंतर देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश में डीजल की दर 88.60 प्रति लीटर है वहीं महाराष्ट्र में दर 85.12 रुपये प्रति लीटर.