मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती होने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पहली तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर उनके ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. एक्टर की एक झलक पाने के बाद उनके चाहने वालों को सुकून मिला है. तस्वीर में उनकी पत्नी सायरा बानो भी नजर आ रही हैं. फोटो में दिलीप कुमार बैठै हैं और सायरा ने उनका हाथ थामा हुआ है.
वहीं दिलीप साहब के डॉक्टर ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है.