देश में कोरोना महामारी के बीच दवाईयों की कालाबाजारी (medicines blackmarketing)चरम पर है. महामारी के इस खौफनाक दौर में भी कुछ लोग सस्ती से सस्ती दवाओं को भी महंगे दाम पर बेच रहे हैं. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip kumar ) का एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि महामारी के दौरान दवाइयों की कीमत बढ़ाकर किस तरह बेचा गया.
(वीडियो का एंबियंस)
ये वीडियो 1952 में आई दिलीप कुमार की फिल्म 'फुटपाथ' का है. जो देश के मौजूदा हालातों पर सटीक बैठ रही है. इस वायरल क्लिप को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी अपने ट्विटर के जरिए शेयर किया है. धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "1952 में जो हो रहा था... आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दिलीप साहब के इस वीडियो में जिस सच्चाई को दिखाने की कोशिश की उसने लोगों को अंदर से झकझोर दिया है.