हिंदी सिनेमा जगत के लीजेंड दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज(Discharge) कर दिया गया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'आप सभी के प्यार और प्राथर्ना से मैं अब स्वस्थ हूं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर के ओर रवाना हो रहा हूं. भगवान की कृपा और दया से ठीक हूं.
दिलीप साहब ने अपने ट्वीट में खासतौर पर डॉक्टर गोखले पारकर और डॉक्टर अरुण शाह के साथ हिंदुजा अस्पताल का धन्यवाद किया है."