दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) का कहना है कि उन्हें कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि पिछले महीने ही दिलीप कुमार को कुछ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त 2 दिन तक भर्ती होने के बाद फिर दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. तब सायरा ने सभी को एक्टर के लिए दुआ करने के लिए धन्यवाद किया था.