बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) करवाया गया था. सब ये मान रहे थे कि वे एक बार फिर दिलीप साहब भले-चंगे होकर हम सबके बीच लौट आएंगे....लेकिन नियति के क्रूर हाथों को ये मंजूर न था.
पांच जुलाई को ही दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट (update on health) दिया गया... दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) द्वारा बयान में कहा गया था कि दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार हो रहा है. वह अभी भी अस्पताल में ही हैं, आप उन्हें अपनी दुआओं में रखें. लेकिन इस हेल्थ अपडेट के दो दिन बाद ही दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.
बता दें दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं. जब दोनों की शादी हुई तब सायर... तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं. दिलीप कुमार ने आसमा साहिबा से भी शादी की थी, हालांकि ये शादी सिर्फ 1983 तक चली थी लेकिन सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा. सायरा बानो लगातार अस्पताल से दिलीप कुमार के चाहने वालों को उनकी हेल्थ का अपडेट देती रहती थीं.