पंबाजी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक सॉन्ग के लिए 8 लाख रुपए फीस लेते हैं. वहीं, एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए वो 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. हालांकि, एबीपी सांझा को दिए इंटरव्यू में दोसांझ ने कहा कि वो पंजाबी सिनेमा में काम करने के लिए बहुत कम फीस लेते हैं. आपको बता दें कि गुरुवार को ही फ़ेक ट्वीट के एक मामले को लेकर दिलजीत ने कंगना की क्लास लगाई थी और फिर दोनों में सोशल मीडिया में जमकर दंगल हुआ जो काफी चर्चा में रहा.