मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलाकार दिलजीत दोसांझ ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. रिपोर्ट्स में ये जानकारी भी दी गई है कि उन्होंने ये रकम किसानों को गरम कपड़े ख़रीदने के लिए डोनेट किए हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार किसनों की मांग मान ले. बीते शनिवार को दोसांझ ने किसानों की सभा को संबोधित भी किया.