कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में एक बार फिर सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ गया है. कंगना ने दिलजीत के वेकेशन फोटोज पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि 'वाह ब्रदर, देश में आग लगाकर, किसानों को सड़क पर बैठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में सर्दियों का मजा ले रहे हैं, वाह। इसको कहते हैं लोकल क्रांति.' इसके जवाब में दिलजीत ने भी एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक पंजाबी बुजुर्ग किसान महिला कंगना को थप्पड़ मारने की बात कहते दिखाई दे रही हैं. दिलजीत ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह मत सोचना, हम पंजाबी तुम्हारे द्वारा दिए गए बयानों को भूल गए हैं. हम जल्द ही आपको जवाब देंगे. दिलजीत ने आगे लिखा, मैं तुम्हें अपना PR बना लेता हूं। क्योंकि मैं तुम्हारे दिमाग से कभी जाता ही नहीं हूं.'