दिलजीत दोसांझ पर रिहाना का खुमार सवार है और ये थमने का नाम नहीं ले रहा. जैसै ही रिहाना ने ट्वीट करके प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसानों का समर्थन किया वैसे ही दिलजीत उनके फैन बन गए. इसे सेलिब्रेट करते हुए दिलजीत ने उन्हें एक गाना डेडीकेट कर दिया. पहले ये गाना पंजाबी में आया. फिर दिलजीत ने अंग्रेज़ी में इसके सबटाइटल के साथ इसको अपलोड किया और अब उन्होंने इसका वीडियो पोस्ट किया है. खबर लिखे जाने तक शनिवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो साढ़े सात लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.