मीडिया में आए कंगना के एक बयान का आर्टिस्ट दिलजीत दोसांझ ने तीखा रेस्पॉन्स दिया है. रिपोर्ट में कंगना के हवाले से लिखा है कि दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए. इसके जवाब में दिलजीत ने कहा, "ग़ायब होने का वहम छोड़ दो."
दोसांझ ने ये भी कहा कि कौन देश प्रेमी है और कौन देश विरोधी ये तय करने का अधिकार आपको किसने दिया? ये कौनसी ऑथॉरिटी है? किसानों को देश विरोधी कहने से पहले थोड़ी शर्म करो. आपको बता दें कि दिलजीत और कंगना के बीच बहस का ये सिलसिला पिछले कुछ समय से जारी है.