किसानों का प्रदर्शन 21 दिनों से जारी है. एक तबके के विरोध के उलट इसे भारी समर्थन भी मिल रहा है. इन्हें ऐसा ही बेबाक समर्थन देने वालों में आर्टिस्ट दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं. दोसांझ ने एक उम्रदराज किसान की खुले में नहाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'ये लोग इन्हें आतंकी लगते हैं.'
आपको बता दें कि दिलजीत ने किसान प्रदर्शन विरोधी एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी जमकर ख़बर ली है.