किसानों के प्रदर्शन में ज़मीन से लेकर सोशल मीडिया तक साथ का हाथ बढ़ाने वाले दिलजीत दोसांझ ने फ़िर एक ट्वीट किया है. किसानों के समर्थन में किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "शाबाश, बड़ा दिल दुखता है आपका." दोसांझ के ट्वीट में शामिल एक पॉलिटिकल मीम में लिखा है- जब किसान ज़हर खा लेता है तो किसी को चिंता नहीं होती लेकिन किसान के पिज़्ज़ा खाने पर ख़बर बन रही है. आपको बता दें कि किसानों के प्रदर्शन को में बिरयानी और पिज़्ज़ा खिलाए जाने को लेकर विवाद हो चुका है.