सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) की रेस्तरां चेन One8 Commune को लेकर किए जा रहे दावे पर अब कंपनी ने बयान जारी किया है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कंपनी ने बताया कि हम लोगों का भेदभाव किए बिना स्वागत और सम्मान करते हैं. हम अपने नाम के मुताबिक, सभी समुदाय की सेवा में हमेशा आगे हैं.
कंपनी ने कहा कि जाने अनजाने अगर कोई घटना हुई है तो हम चाहेंगे कि वे व्यक्ति कंपनी से संपर्क करे, ताकि विवाद को सही से निपटाया जा सके.
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि कोहली के पुणे, दिल्ली और कोलकाता में चलने वाले One8 Commune नाम के रेस्तरां में समलैंगिक पुरुषों की एंट्री पर पूरी रोक है. जबकि समलैंगिक महिलाओं को एंट्री दी जा रही है. इसपर सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखने को मिला, विराट कोहली को टैग कर यूजर्स ने कई सवाल खड़े किए थे.
ये भी पढ़ें: Srinagar में दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर, मददगार भी फायरिंग में मारा गया