सेलिब्रिटीज़ इन दिनों खुल के एक्सप्रेस कर रहे हैं. ऐसा ही खुला एक्सप्रेशन दिया दिशा पटानी ने जब उन्होंने डेटिंग एप टिंडर के एक ट्वीट को कोट करके रीट्वीट किया. टिंडर ने एक ट्वीट में लिखा- 2021 शानदार होगा क्योंकि .... टिंडर के इस पोस्ट में दिए गए खाली स्पेस में अपने दिल की बात लिखनी थी. पटानी ने इसको कोट करते हुए लिखा- क्योंकि मैं बियॉन्से के साथ डेट पर जाने वाली हूं.