6 हफ्ते पहले शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT Grand Finale) 18 सितंबर को हुआ, जहां सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपना कब्जा जमाया. विनर को ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये विनिंग अमाउंट मिला है. एक ओर जहां दिव्या ने शो जीता तो वहीं निशांत फर्स्ट और शमिता सेकेंड रनर अप रहे.
वहीं प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने पैसों से भरा सूटकेस लेकर 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT finale) की फिनाले रेस से खुद को बाहर कर लिया है. अब उनकी 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की डायरेक्ट एंट्री हो गई है जो 2 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर ऑनएयर होगा.
ये भी पढ़ें: AAP नेता राघव चड्ढा ने सिद्धू की तुलना Rakhi Sawant से की, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा