Diwali पर Bollywood में होने वाली ग्रैंड पार्टी काफी पॉपुलर हैं. बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. हालांकि, पिछले दो साल से कोरोना (Corona) महामारी के चलते दिवाली का जश्न फीका ही रहा. लेकिन खबरों की मानें तो इस बार भी कई सेलेब्स का दिवाली पार्टी होस्ट करने का कोई प्लान नहीं हैं. आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों ?
ये भी देखें: मई 2022 में रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू'
Shahrukh के बेटे Aryan Khan हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. बालीवुड में ड्रग्स केस को लेकर काफी टेंशन चल रही है. क्योंकि एक के बाद एक कई celebrities NCB के रडार पर आ चुके हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स किसी भी बड़ी पार्टी से बच रहे हैं. आर्यन खान के साथ ही चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की चैट भी सामने आई थी, जिनमें वो आर्यन से ड्रग्स पर बात कर रही थीं. अनन्या से कई दिनों तक लगातार पूछताछ भी की गई. मुमकिन है कि चंकी की फैमिली भी दिवाली पार्टी से दूर ही रहेगी.
वहीं Shilpa Shetty की बात करें तो उन्हें भी अक्सर पार्टी होस्ट करते हुए या फिर पार्टी में शिरकत करते हुए स्पॉट किया जाता है. लेकिन शिल्पा के पति Raj Kundra पोर्न कंटेट केस के चलते हाल फिलहाल ही जेल से ही छूटे हैं. ऐसे में शिल्पा भी बिग-बैश पार्टी दूर ही रहना चाहेंगी.
वहीं बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन के घर भी तकरीबन हर साल दिवाली पर पार्टी ओर्गनाइज की जाती रही है. लेकिन 2 साल से कोरोना के चलते बच्चन फैमिली मेंबर्स भी किसी भी तरह के Get-Together से बच ही रह रहे हैं.
अनिल कपूर और उनकी वाइफ सुनीता कपूर भी हर साल ग्रैंड पार्टी होस्ट करते हैं. कहा जा रहा है कि ड्रग्स चैट में अनन्या पांडे का नाम आने के बाद अनिल कपूर की भतीजी यानि संजय कपूर की बेटी शनाया से भी NCB पूछताछ कर सकती है. अनिल कपूर की फैमिली भी paparazzi से बचना चाहेगी.