Ayushmann Khurrana की डॉक्टर जी 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट Rakul Preet Singh होंगी. फिल्म की रिलीज को लेकर आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर जानकारी दी. आयुष्मान ने लिखा, 'सिनेमाघरों में अपनी अपॉइंटमेंट 17 जून 2022 की बुक करें. मैं, शेफाली शाह और रकुलप्रीत डॉक्टरजी लेकर आ रहे हैं.
ये भी देखें: Shilpa Shetty ने दिखाया खतरनाक Halloween Look, डरावना मेकअप देख कर पहचानना हुआ मुश्किल
Film Doctor G एक कॉलेज कैंपस ड्रामा कॉमेडी होगी. फिल्म में पहली बार आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी नजर आएगी.
फिल्म को अनुभूति कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना के किरदार का नाम डॉक्टर उदय गुप्ता होगा. वहीं, रकुल प्रीत सिंह उनकी सीनियर डॉक्टर फातिमा का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग भोपाल, प्रयागराज में हुई है.