सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Paatni) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) का गाना 'सीटी मार' (seeti maar) खूब धमाल मचा रहा है. अब इसी गाने पर डॉक्टरों का एक ग्रुप हॉस्पिटल में डांस करता नजर आया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में डाक्टरों का ग्रुप हॉस्पिटल के गलियारे में सीटी मार गाने पर थिरकता दिख रहा है.
इस वीडियो को दिशा पाटनी के 'फैन क्लब' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसके बाद दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी से भी ये वीडियो शेयर किया और लिखा- हमारे असली हीरो.