Domestic Flights: 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानें 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ उड़ सकेंगी. कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए ये फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लिया है.
इस नए फैसले के मुताबिक घरेलू उड़ानों पर यात्रियों की क्षमता को लेकर लगी पाबंदियां 18 अक्टूबर से खत्म हो जाएंगी. फेस्टिव सीजन में आई इस खबर को एयर लाइंस कंपनियों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही इसका लाभ यात्रियों को भी होगा और उन्हें फ्लाइट मिलने में पहले के मुकाबले ज्यादा आसानी होगी.
बता दें कि अभी तक घरेलू उड़ानों में 85 फीसदी यात्री सफर कर पा रहे है, लेकिन अब ये लिमिट हटने वाली है.
ये भी पढ़ें| महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका! मोदी सरकार बढ़ा सकती है GST की दरें: रिपोर्ट