अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को एक ऐतिहासिक जीत मिली है. ड्रंप को सीनेट ने 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा भड़काने के आरोप से बरी कर दिया है. कैपिटल हिल में हुए दंगे को लेकर महाभियोग की प्रक्रिया में सीनेट में वोटिंग हुई, जिसमें 57 सीनेटरों ने उन्हें दोषी पाया जबकि 43 सीनेटरों ने उन्हें दोषी नहीं पाया है. 100 सदस्यों वाले सीनेट में ट्रंप को दोषी करार देने के लिए सीनेट को जरूरी दो तिहाई बहुमत यानी 67 वोटों की जरूरत थी, जो नहीं मिल सका. बता दें डॉनल्ड ट्रंप पर आरोप लगे थे कि उन्होंने 6 जनवरी को कैपिटल हिल में दंगे करवाए थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि उन्होंने इस आरोप से इनकार किया था.