अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जो बाइडेन सरकार (Joe Biden Government) पर तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने बाइडेन सरकार को भ्रष्ट बताया है. उन्होंने कहा है कि बाइडेन अमेरिकी इतिहास में अब तक की सबसे कमजोर सरकार है. उनका कहना है कि अगर चीन के साथ युद्ध होता है तो अमेरिका हार भी सकता है. वे यहीं नहीं रुके, ट्रंप ने यहां तक कहा कि बीजिंग अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता है. जिसकी बड़ी वजह बाइडेन की कमजोर और भ्रष्ट सरकार है.
पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका और चीन ताइवान को लेकर एक दूसरे के आमने सामने खड़े हैं. इसके अलावा दुनिया के दो सबसे बड़े अर्थव्यवस्था वाले देश बीते 18 महीने से व्यापार विवाद में भी उलझे हुए हैं. हालांकि चीन और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के बीच आपसी मतभेद को लेकर स्विट्जरलैंड में बातचीत चल रही है. गौरतलब है कि ट्रंप ने साल 2018 में चीन के साथ ट्रेड वार शुरू किया था. जिसके बाद दोनों देशों के बीच मेक्निकल पार्ट्स के साथ कई सामान के खरीद पर रोक लगी हुई है.