Corona Vaccine For Children: अमेरिका (USA) में अब 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानि FDA ने वैक्सीन निर्माता कंपनी Pfizer और सहयोगी BioNTech को इसकी मंजूरी दी है.
इसके साथ ही फाइजर अमेरिका में बच्चों को वैक्सीन देने वाली पहली निर्माता कंपनी बन गई. इस कदम के बाद जल्द ही करीब 28 मिलियन अमेरिकी बच्चों का टीका लगा दिया जाएगा.
अमेरिका अब चीन (China), चिली, क्यूबा और यूएई (UAE) समेत उन देशों में शामिल हो गया है, जहां छोटे बच्चों को टीके की डोज दी जानी शुरू हो गई है.
क्लिनिकल ट्रायल में 2,000 से ज्यादा बच्चों को इसमें शामिल किया गया था. जहां पाया गया कि वायरस को नियंत्रित करने में वैक्सीन 90 फीसदी तक कारगर साबित हुई है.
ये भी पढ़ें: Covaxin Approval: WHO ने कहा- भारतीय कंपनियों पर पूरा भरोसा, कोवैक्सीन को जल्द मिलेगी मंजूरी