गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज (BRD Medical college) से निलंबित डॉक्टर कफील खान (Dr Kafeel Khan) को फिलहाल कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. निलंबन से जुड़े मामले में राज्य सरकार (UP Government) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad high court) से कहा कि डॉक्टर कफील खान के खिलाफ अभी कार्यवाही जारी रहेगी. सरकार ने कोर्ट को बताया है कि अस्पताल में घटित अलग-अलग घटनाओं के संबंध में अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई थी और उसमें निलंबन का आदेश पारित किया गया था. उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही अभी पूरी होनी बाकी है और उसमें पारित निलंबन का आदेश अभी जारी है. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 31 अगस्त निर्धारित की है.
बता दें ऑक्सीजन की कमी के चलते BRD मेडिकल कॉलेज में करीब 60 बच्चों की मृत्यु के बाद डॉक्टर कफील को 22 अगस्त 2017 को निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Delta Plus Variant से मुंबई में पहली मौत, वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बावजूद बुजुर्ग महिला की मौत