चीन की चालबाजी दुनियाभर में मशहूर है. शायद यही वजह है कि ज्यादातर देश उससे चौकन्ने रहते हैं. खबर है कि चीन अपने हैकर्स की मदद से भारत में ब्लैकआउट कराने वाला था. उसने कई बार कोशिश की लेकिन नाकाम रहा. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक लद्दाख में जारी तनाव के दौरान चीनी हैकर्स की फौज ने अक्टूबर में मात्र 5 दिनों के अंदर भारत के पॉवर ग्रिड, IT कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर्स पर 40,500 बार साइबर अटैक किया था. न्यूयॉर्क टाइम्स के एक स्टडी में पाया गया कि जून में गलवान घाटी झड़प के 4 महीने बाद 12 अक्टूबर को मुंबई में हुए ब्लैकआउट में चीन का हाथ था.