स्पीड लिमिट से ऊपर चलना और शराब पीकर गाड़ी चलाना, ये दो वजहें अक्सर दुर्घटना का कारण बनती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में पानी की कमी होने पर अगर आप ड्राइविंग करते हैं तो यह भी आपको मुसीबत में डाल सकता है. इस पर कई शोध भी किये गए हैं.
यूनाइटेड किंगडम (UK) की फर्म लीजिंग ऑप्शंस ने हाल ही में ड्राइविंग की आदतों पर एक रिसर्च की, जिसमें ये पाया गया कि 55 परसेंट ड्राइवर्स दिन में 1.8 लीटर से भी कम पानी पीते हैं.
वहीं, लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में ये कहा गया है कि हल्के डिहाइड्रेशन से ड्राइविंग पर उतना ही असर पड़ सकता है, जितना शराब पीने के बाद वाहन चलाने से होता है.
साइंस डायरेक्ट की हालिया रिसर्च में 11 मेल ड्राइवर्स को ड्राइविंग सिम्युलेटर पर टेस्ट किया गया जिसमें उन्हें तीन अलग अलग स्टेजेस से गुज़रना था. इस दौरान उनकी ब्रेन एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए सेंसर का इस्तेमाल किया गया.
इस रिसर्च में टीम ने पाया कि डिहाइड्रेटेड होने पर ड्राइवर्स में पीकर गाड़ी चलाने के दौरान की जाने वाली गलतियां जैसे- ट्रैफिक रूल तोडना, लेन से अलग होना और देर से ब्रेक लगाना, नोटिस की गईं..
हालांकि ये रिसर्च कम लोगों पर की गई है और अलग अलग उम्र और परिस्थितियों में इसके प्रभाव को लेकर भी अभी कोई डेटा मौजूद नहीं है, लेकिन ये किसी से छुपा नहीं है कि पीकर और बहुत ज़्यादा थके होने पर गाड़ी चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ जाती है और इसी खतरे को कम करने के लिए ड्राइवर्स को समय समय पर जागरूक किया जाता है.
इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ी में पानी की एक बोतल हमेशा रखें और प्यास लगने पर पानी पीते रहें.
ये भी देखें- नियमित रूप से कितना पानी आपके लिए है जरूरी, जानिए