इराक (Iraq) के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी (Mustafa Al Kadhimi) के आवास के उपर ड्रोन के जरिए हमला किया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जिस समय यह हमला हुआ उस समय पीएम कदीमी घर पर ही मौजूद थे. हालांकि, इराकी पीएम इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं. इराकी सेना ने इसे पीएम की हत्या की कोशिश बताया है.
इराकी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हमला कदीमी के बगदाद स्थित आवास के ग्रीन जोन को निशाना बनाकर किया गया. वहीं, कदीमी ने हमले के बाद ट्वीट किया है कि वह सुरक्षित हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. हालांकि अभी तक किसी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास के ग्रीन जोन इलाके में सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास हैं.