सुशांत सिंह राजपूत मामले में गिरफ्तार ड्रग्स देने वाले आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सुशांत को ड्रग्स देने वाले आरोपी हेमंत शाह को NCB ने सोमवार को गोवा से गिरफ्तार किया गया था. यहां की राजधानी पणजी की एक कोर्ट ने मंगलवार को शाह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. NCB के वकील समीर टी ने पत्रकारों से ये जानकारी साझा की कि शाह के पास से .23 ग्राम LSD बरामद की गई है. NCB के मुताबिक मध्य प्रदेश के साह लंबे समय से गोवा में ड्रग्स का धंधा कर रहा था. इसे ही सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाने का ज़रिया भी बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल जून में कथित आत्महत्या के मामले में ड्रग्स के एंगल की भी जांच जारी है.