मुंबई की किला कोर्ट ने रेव पार्टी रेड केस (Drug Party Raid) में आर्यन खान (Aryan Khan) समेत तीन आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है.
शनिवार देर रात 7 दूसरे लोगों के साथ हिरासत में लिए गए आर्यन खान को एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया था. आर्यन खान के अलावा एनसीबी को अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी 1 दिन की कस्टडी मिली है और इनसे पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा.
एनसीबी ने कोर्ट से इन तीनों की 5 अक्टूबर तक की कस्टडी मांगी थी. बता दें कि शनिवार रात मुंबई के क्रूज शिप में कथित रेव पार्टी से एनसीबी ने आर्यन समेत जिन 8 लोगों को हिरासत में लिया था, उनमें नूपुर सारिका, मुनमुन धमेचा, इशमीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, ग्रोमित चोपड़ा और अरबाज़ मर्चेंट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें| Drugs Raid: आर्यन खान पर सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया, बोले- बच्चे को सांस लेने दें और सच का इंतजार करें