कथित ड्रग्से केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड हस्तियां शाहरुख के समर्थन में सामने आई हैं. रविवार देर रात को उनके घर मन्नत में सलमान खान (Salman Khan) पहुंचे थे. सलमान मन्नत में करीब 40 मिनट रुके. सलमान खान से पहले एक्टर सुनील शेट्टी, एक्ट्रेस पूजा भट्ट और सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी शाहरुख खान के सपोर्ट में आ चुके हैं.
बता दें शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के एक क्रूज जहाज पर छापा मारा था. इस क्रूज पर करीब 600 से ज्यादा लोग मौजूद थे. वहीं सोर्स की माने तो एनसीबी ने कुल 8 लोगों से पूछताछ की है जिसमें आर्यन भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Drug Party Raid: 1 दिन की कस्टडी में भेजे गए आर्यन खान समेत 3 आरोपी, सोमवार को फिर पेशी