बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक क्रिमिनल केस दर्ज कराया है. कमेटी ने नॉर्थ दिल्ली पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. केस में जो आरोप लगाए गए हैं वो ये हैं कि, कंगना किसान आंदोलन को कमजोर करने के मकसद से उन्हें खालिस्तानी बता रही हैं. शिकायत में कहा गया है कि अपने नफरत भर ट्वीट्स के जरिए वो लोगों को न सिर्फ भड़का रही हैं बल्कि उन्हें आपस में लड़ाने में भी लगी हैं.