दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कई दिनों से बारिश (Delhi Rain) का सिलसिला जारी है. राजधानी में बुधवार सुबह हुई जोरदार बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. हालांकि इस राहत से इतर कई अहम जगहों पर जलजमाव (Water Logging) की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई.
Covid 19: दिल्ली में कोरोना टीका लेने वाला हर चौथा स्वास्थ्यकर्मी फिर हुआ संक्रमित- रिपोर्ट
राजधानी के मिंटो ब्रिज पर भी पानी भर गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, 6 सितंबर तक दिल्ली में गरज के साथ रोजाना हल्की बारिश का अनुमान है. इस दौरान तापमान भी 24 सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद जताई जा रही है.