भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने सभी मॉडलों की कीमत बढ़ाने (Price Hike) का ऐलान कर दिया है. पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने ये फैसला लिया है. मारुति के नए रेट सितंबर से सभी डीलर्स पर लागू होंगे. कंपनी के मुताबिक, वाहनों की बढ़ी हुई कीमत से ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का बोझ जरूर बढ़ेगा पर कंपनी को अपने अन्य खर्च को पूरा करने के लिए ये बढ़ोतरी करनी पड़ी.
इससे पहले भी मारुति ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी के चलते जुलाई में स्विफ्ट और सभी CNG मॉडल की कीमत में एक्स शोरूम 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर चुकी है और बढ़ी हुई कीमत 30 अगस्त से ही लागू होगी.